November 2, 2024
17

संवाददाता उत्तर पूर्वी दिल्ली के साइबर थाना की पुलिस टीम ने एक चीटर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस ने सात मोबाइल, सिम 4 एटीएम के अलावा फर्जी स्टांप और डॉक्यूमेंट बरामद किया है। डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि 5.70 लाख चीटिंग की शिकायत साइबर थाना में दर्ज हुई थी। उस मामले में छानबीन कर रहे एसएचओ विजय कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पूरे मामले का पता लगाया। फिर बैंक अकाउंट की डिटेल के आधार पर पुलिस टीम जांच करती हुई छत्तीसगढ़ पहुंच गई। वहां रायपुर में छापा मारकर इस आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला यह आरोपी मूलतः बिहार के नालंदा का रहने वाला है। इस तरह से चीटिंग की वारदात को अंजाम देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *