
भदोही। नगर के नई बस्ती मर्यादपट्टी मोहल्ला निवासी नूर आलम लगभग 50 वर्षीय को 13 नवम्बर को चाकू मार कर घायल कर दिया गया जिनकी आज 2 दिसम्बर को वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने शव को आते ही हंगामा कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। परिजनों ने कहा जबतक अन्य 5 आरोपी गिरफ्तार नही होगा तब तक मिट्टी नही पड़ने देंगे। नूर आलम के 5 लड़की व चार लड़का जिनमे 3 लड़की व 1 लड़का की शादी हो चुकी है। आरोपी में छोटू अंसारी गिरफ्तार पहले ही हो चुका है। वाराणसी अस्पताल से शव को भदोही लिप्पन तिराहे पर आते परिजनों सहित मोहल्ले के काफी संख्या में मर्द और औरत सड़क को जाम कर आरोपी के परिजनों को भी गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे। मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी को परिजनों को समझाने बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों को समझा बुझा कर उनके नई बस्ती मर्यादपट्टी घर जाकर शव को दफ़नानी की बात कही।