भदोही। निर्जला एकादशी के मौके पर मंगलवार को मारवाड़ी समाज के द्वारा नगर के रजपुरा कालोनी के बाहर औराई-भदोही मार्ग पर छबील चलाकर लोगों को शरबत पिलाया गया। लगभग 1500 लीटर गुलाब के शरबत का वितरण किया। इस भीषण गर्मी व तपती धूप में शरबत पीकर राहगीरों ने काफी राहत महसूस की।
इस दौरान निर्जला एकादशी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह के समय देवी-देवताओं की अराधना के लिए श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा देवी-देवताओं का दर्शन-पूजन किया गया। इसके साथ ही लोगों द्वारा दान-पुण्य भी किया गया। पंडित शिवकुमार तिवारी की मानें तो निर्जला एकादशी का व्रत रखने से दीर्घायु और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस दिन का बहुत बड़ा महत्व है। नगर के रजपुरा कालोनी के रहवासी एवं मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा आज निर्जला एकादशी के मौके पर घनश्याम दास मुंदड़ा के नेतृत्व में रजपुरा कालोनी के बाहर औराई-भदोही मार्ग पर कैंप लगाकर शरबत पिलाने के लिए छबील चलाई गई। जहा पर भीषण गर्मी और तपती धूप में सफर करने वालों को रोकर ठंडा-ठंडा शरबत पिलाई गई। शरबत पीकर राहगीरों ने राहत महसूस की। घनश्याम दास मुंदड़ा ने बताया कि 1500 लीटर गुलाब के शरबत का वितरण किया गया। इस मौके पर मदन सेठिया, प्रेम पुरोहित, हरिकिशन कोठारी, बसंत चांडक, भंवर सिंह, अनिल भट्ट, अरुण मित्तल, महेश हर्ष व बबलू पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें हैं।