October 18, 2024
6

बड़‌हलगंज, गोरखपुर। नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज के तत्वावधान में आगामी 16 दिसम्बर से नेशनल इण्टर कालेज खेल मैदान मैदान में अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी बुधवार को बड़हलगंज के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उज्जैन ने दी।
रविन्द्र सिंह उज्जैन ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न प्रदेशों की कुल आठ टीमें जामिया इमिलिया क्लब दिल्ली, लाम जाव फुटवाल क्लब मणिपुर, आदिल फुटबाल क्लब कोलकाता,पश्चिम बंगाल,
फलकनुमा फुटबाल क्लब हैदराबाद, एमएससी फुटबाल क्लब भुवनेश्वर,उड़ीसा के साथ कश्मीर, नेपाल व नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज की टीमें शामिल होंगी। मैच लीग कम नाक आउट से होगा। दो सर्वश्रेष्ठ टीमें 23 दिसम्बर को फाइनल खेलेंगी। लीग मैच से लेकर फाइनल तक खेलने वाली सभी टीमें पुरस्कृत की जाएंगी। उज्जैन ने बताया कि इस अवसर पर एक स्मारिका भी निकाली जाएगी जिसमें क्षेत्र की महान विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व को बताया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक डा रमेश चंद,संयोजक पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अजय सोनकर उर्फ वीरू,उपाध्यक्ष
शिवप्रकाश यादव, नरेंद्र प्रताप शाही मुन्ना शाही,इन्द्रजीत यादव,
सचिव डॉ. पी.डी. राव, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार बौद्ध ‘प्रबंधक भीम सेवाश्रम’,संगठन मंत्री कमरुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *