गाजीपुर। स्थानीय तहसील जखनिया अंतर्गत डॉ. बी आर.अंबेडकर इंटर कॉलेज मंदरा के प्रांगण में नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
अपने स्वागत समारोह में सांसद ने कहा कि मैं अपने पचास साल के राजनीतिक जीवन में इतना जोश खरोश पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता में कभी नहीं देखा यह चुनाव जनता खुद लड़ रही थी और देश से इन फिरका परस्त ताकतों को भगाना चाह रही थी तो वहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को भी बचाने के लिए देश की जनता एकजुट हो गई अपने संबोधन में बार-बार अपने कार्यकर्ताओं और गठबंधन के नेताओं का आभार प्रकट करते रहे उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे कार्यकर्ता हमारे नेता है क्षेत्र की सड़कों पर बोलते हुए कहा कि जखनियां की खराब सड़कों को दुरस्त कराने व अधूरी सड़कों को पूरा कराने का पूरा प्रयास करूंगा। मंच से उन्होंने नेता और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसी ताकत के साथ हमें लड़ना है और उत्तर प्रदेश से इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना है तथा अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना है मंच पर बैठे हुए गठबंधन के सभी नेताओं का बार-बार स्वागत एवं अभिनंदन कर रहे थे अपने स्वागत से गदगद दिखे अफजाल अंसारी तो वही समाजवादी पार्टी के नेताओं में गुटबाजी भी खूब देखी गई कुछ नेताओं ने तो यहां तक कहा कि जिन लोगों को चुनाव में कहीं देखा नहीं गया वह आज मंच पर विराजमान है तथा उन्ही का नाम मंच से बड़े-बड़े नेता लिस्ट लेकर गिना रहे हैं बताते चलें कि जखनिया विधानसभा में गुटबाजी की वजह से स्वागत समारोह में जखनिया के बहुत से बड़े नेता कार्यकर्ता जो सही मे चुनाव लड़ रहे थे वे दूर-दूर तक नजर नहीं आए एक बड़े नेता ने तो बैनर पर लगे फोटो पर भी आपत्ति दर्ज कराई थी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल यादव,विधायक जयकिशन साहू, विधानसभा संयोजक डॉक्टर नन्हकू यादव पूर्व विधायक एवं प्रभारी त्रिवेणी राम सदर से पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, विजय बहादुर सिंह, गुलाब सिंह, श्री देवनारायण सिंह, गरीब राम,डा. खालिद,निशा कन्नोजिया, तुफानी यादव सहित जखनिया विधानसभा के बहुत सारे कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष आमिर अली ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपूजन चौहान ने किया।