देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

नवागत बीडीओ ने अतिरिक्त कार्यभार संभाला

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा ब्लॉक के बीडियो अजीत कुमार सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद सोमवार को खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
यहां के बीडियो अजीत कुमार सिंह का पदोन्नति हो जाने के कारण गैर जनपद स्थानांतरण हो गया। नवागत बीडियो चित्तौरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी हैं। मिहींपुरवा ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार मिला है। नवजात बीडीओ ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय व परिसर का निरीक्षण कर कर्मचारियों को शासन की मंशानुरूप  कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पारदर्शिता ,कर्तव्य निष्ठा ,और ईमानदारी मेरा मूल मंत्र है। किसी भी कीमत पर मैं पारदर्शिता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करूंगा। शासन के निर्देशानुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ,साथ ही शासन की ओर से मिले निर्देशों का पालन पूरी तत्परता से किया जाए ।किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी अशफाक अहमद,एडीओ आईएसबी आशुतोष कुमार,एडीओ कोआपरेटिव उमेश। कुमार यादव, एकाउंटेंट नागेश त्रिपाठी, अवर अभियंता विवेक वर्मा, बाबू बृजेश कुमार, अबू ओसामा, विजय शर्मा, मनीष चौधरी, विजय वर्मा, संदीप चौधरी , शहनवाज अहमद, दयानंद, अशोक मौर्य, अर्जुन सोनकर, दीपक चौधरी,विनय जाटव, अनिल मौर्य, अनिल तिवारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button