उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में देर रात एक युवक को दारू पीने के लिए पड़ोस के युवक को पैसा न देना महंगा पड़ गया। पीड़ित युवक ने बताया कि जब उसने फैजी को दारू के लिए पैसा देने से मना किया तो उसी में विवाद बढ़ गया और गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई, मार पीट के दौरान पड़ोस के युवक ने लोहे की रॉड से पीड़ित युवक पर हमला कर दिया। पीड़ित युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि उस के सिर पर कट्टे के बट से भी हमला किया है। फ़िलहाल पुलिस ने युवक से प्रार्थना पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि पड़ोस के फैजी नाम के युवक ने पीड़ित युवक से दारू पीने के लिए 2000 रुपए की मांग की जिससे पीड़ित युवक द्वारा उसको मना कर दिया गया जिसके बाद पड़ोसी युवक ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से युवक पर हमला कर दिया। पीड़ित युवक ने आरोप ये भी लगाया है कि पड़ोस के युवक ने उस पर कट्टे की बट से सर पर हमला किया है। पीड़ित ने मौके का वीडियो भी बनाया है जिसमें गाली गलौज और लोगो के रॉड लिए कुछ लोग वीडियो की तस्वीर में नजर आ रहे है, फिलहाल पुलिस ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।