देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

सीडीओ की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज 5 के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक बैठक संपन्न 

गोरखपु।  महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति का विशेष अभियान (फेज05) संचालित किया जा रहा है।  अभियान का औपचारिक शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 सितंबर 2025 को किया जा चुका है। जनपद में अभियान को अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से सफलतापूर्वक संचालित करने के सम्बद्ध में सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकना और समाज को संवेदशील बनाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान में शामिल सभी विभागों को पारस्परिक समन्वय बनाकर शासन से प्राप्त कार्ययोजना के अनुसार सभी कार्यक्रमों/अभियान को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने माइक्रोप्लान बनाकर उसी अनुसार कार्य करें। मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया। बैठक में  जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश मौर्य, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रद्धा मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश सिंह के साथ विभिन्न नारी शक्तियां उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button