जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिरूहुन चौकी के अंतर्गत डालचंद गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। झगड़े में एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायल रसूलाबाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई जहां गंभीर हालत देखते हुए पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रसूलाबाद में भर्ती कराया।
रसूलाबाद कोतवाली के बिरूहुन चौकी के अंतर्गत डालचंद गांव निवासी चुन्नीलाल पुत्र श्याम लाल ने बताया वह अपनी जमीन पर मकान की दीवाल बन रहा था वह निर्माण के दौरान गांव के ही करीब एक दर्जन लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया की अचानक से लाठी डंडे वह धारदार हथियार से लैस होकर अचानक से हमला बोल दिया जिसमें चुन्नीलाल उसका पुत्र अमित बेटी रेशमा शिवानी व पत्नी रामा गंभीर रूप से घायल हो गए वही लहुलुहान की स्थिति में सभी घायल कोतवाली रसूलाबाद पहुंचे जहां पर मौजूद पुलिस ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उपचार हेतु रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वही रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने बताया घायलों के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने के आधार पर जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।