धार्मिकपहल टुडेप्रादेशिक

कुशीनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन : सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करें : मो अजीम

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के कम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 31.01.2025 तक) मनाया गया। जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री बंका सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि पड़रौना कुशीनगर द्वारा आज दिनांक 31.01.2025 को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में विशेष योगदान हेतु सड़क सुरक्षा योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। स्वास्थ विभाग के 02, यातायात विभाग के 02 परिवहन निगम के 06, लोक निर्माण विभाग के 02, परिवहन विभाग के 01, शिक्षा विभाग के 14, एवं स्काउड गाइड के 02 कर्मचारियों का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में उत्कृष्ट कार्य किये जाने वाले कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा योद्धा के रूप पुरस्कृत किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मो० अजीम द्वारा उपस्थित कर्मचारियों व चालको व नागरिको को सड़क सुरक्षा के नियमो तथा सुरक्षित यातायात हेतु नियमो की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
इस कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर मो० अजीम, सहायक अभियन्ता पी. डब्लू.डी. उदय प्रताप सिंह, प्राचार्य उदित नारायण इण्टर कालेज अरविन्द सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर, संभागीय निरीक्षक (प्रावि०) कुशीनगर आर०डी० प्रसाद वर्मा, यातायात निरीक्षक कुशीनगर सत्यप्रकाश सिंह, सहायक यातायात निरीक्षक इम्तेयाज अहमद एवं आर०पी० सिंह, निरज बंका, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुरेन्द्र बहादुर सिंह, डी०सी० ट्रेनिंग सतेन्द्र कुमार मौर्य, विभिन्न विभागो के कर्मचारी एवं बस व ट्रक यूनियन के पदाधिकारीगण के अतिरिक्त काफी संख्या में चालक व परिचालकों एवं जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button