October 30, 2024
Photo - 2

उरई/जालौन। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में शासन द्वारा 3 वर्ष से अधिक समय से जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों के गैर जनपद में स्थानान्तरण किये गए हैl इसी क्रम में ब्लॉक जालौन में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास का स्थानान्तरण जनपद ललितपुर होने पर राष्ट्रीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई जालौन के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा बीआरसी भिटारा में विदाई कार्यकम आयोजित किया गया l इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक द्वारा बीईओ के कार्यकाल में शिक्षक हित में किये गए कार्यों की चर्चा कर उनकी सराहना की व कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षक शिक्षिकाओं को किसी भी कार्य हेतु परेशान नहीं होना पड़ा। ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार ने कहा कि बीईओ द्वारा शिक्षक समस्याओं को नियमानुसार समय से निस्तारित किया गया। समस्याओं को लंबित न रखने से संगठन पदाधिकारियों का बीईओ के साथ सहयोग की भावना व अच्छा समन्वय बना रहा। नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार ने भी बीईओ की पारदर्शी कार्यप्रणाली व शिक्षक हित के कार्यों की सराहना की। प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बीईओ का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा जिसे संगठन याद रखेगा एवं गैर जनपद में भी संगठन का सहयोग एवं समन्वय स्थापित हो इसका प्रयास अवश्य किया जाएगा। इस अवसर पर नगर कोषाध्यक्ष पवन प्रजापति, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संजेश कुमार गौतम, मंत्री अंकुर श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री कृष्ण कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजीज, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, महिला उपाध्यक्ष रीनू पाल, महिला मंत्री मयंक गोविल, उपाध्यक्ष अनुराग याज्ञिक, संयुक्त महामंत्री विवेक कुमार, मीडिया प्रभारी शिवम श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *