उरई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश से मिला व विभिन्न शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने ज्ञापन में अंकित निम्नांकित समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समस्याओं के यथाशीघ्र शीघ्र निराकरण की मांग की, जिसमे जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में विद्यालय संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक करने, कक्षा-1 में प्रवेश हेतु आयु निर्धारण के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने, पति-पत्नी दोनो सरकारी सेवा में होने पर किसी एक की ही निर्वाचन ड्यूटी लगाने, शिक्षकों के रुके वेतन बहाल करने, अस्थाई या स्थाई वेतन वृद्धि बहाल करने व प्रतिकूल प्रविष्टि पुंजित करने, निरीक्षण के उपरान्त स्पष्टीकरण प्राप्त करने के उपरान्त ही वेतन अवरुद्ध करने जिससे अवकाश पर होने वाले निर्दोष शिक्षकों को नियम विरुद्ध दण्ड मिलने से बचाया जा सके, एमडीएम के अन्तर्गत सोमवार को वितरित किये जाने वाले फलों की दर में वृद्धि करने, पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन हाजिरी के संबंध में व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने संबंधी संगठन की मांगों को पूरा करने से पूर्व इस व्यवस्था को लागू करने का अनैतिक दबाव शिक्षकों पर न बनाने आदि मांगों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष राजदेवर, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, जिला सदस्यता प्रमुख रियायत बेग, एडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा, ब्लॉक जालौन अध्यक्ष अखिलेश कुमार, ब्लॉक डकोर अध्यक्ष सारिक अंसारी, ब्लॉक कदौरा अध्यक्ष सत्यपाल, विजय तिवारी, चंद्रपाल, दिलीप कुमार, आशीष कुमार, अनिरुद्ध निरंजन, सत्यनारायण निरंजन, रवि सोनी, उत्तमा सिंह, रीमा कन्नौजिया, राहुल आनंद, परवेज कुरैशी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।