करूणा इंटरनेशनल का राष्ट्रीय अधिवेशन तखतगढ़,राजस्थान में हुआ सम्पन्न

0 minutes, 0 seconds Read
ललितपुर-अहिंसा,करुणा,पर्यावरण,जीवदया ,शाकाहार,एवं मानवीय नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पित भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड (पर्यावरण एवं वन मंत्रालय,भारत सरकार)चेन्नई से मान्यता प्राप्त व मानवीय गुणों को प्रचारित करने वाली वैश्विक प्रतिमान की संस्था करुणा इंटरनेशनल का 24 वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन प्रकाश फार्म हाउस जालोर रोड तखतगढ में आयोजित किया गया।दो दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक छगन सिंह राजपुरोहित,मुख्य सचेतक विधानसभा जयपुर जोगेश्वर गर्ग,जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर नरेंद्र सिंह मालावत,महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जयपुर के अध्यक्ष अनिल जैन रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एस शांतिलाल जैन ने करुणा इंटरनेशनल का परिचय देते हुए कहा कि करूणा इंटरनेशनल संस्था पिछले 30 वर्षों से देशभर के लगभग 3500 विद्यालयों,महाविद्यालयों में करूणा क्लब का गठन करके बच्चों के मन में करूणा व जीवदया की भावना को जागृत कर रही है। मुख्य अतिथियों ने अपने वकतव्यों में देशभर के कोने-कोने से पधारे करूणा व पर्यावरण प्रेमियों से पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की अपील की।मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर नरेंद्र सिंह मालावत ने अपने उद् बोधन में बच्चों में समानता,सहिष्णुता,सम्मान की भावना रोपित करने का आह्वान किया।ताकि महिलाओं व बच्चों के प्रति हिंसक घटनाओं का प्रतिशत कम हो।उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी के साथ स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करके प्रकृति को स्वच्छ बनाने की अपील की। तत्पश्चात अप्रतीक्षित पुरस्कार सभी अतिथियों के कर कमलों से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रदान किए।बताते चलें राष्ट्रीय स्तर पर चार शिक्षक,शिक्षिकाओं को विद्यालयों में बच्चों को अहिंसा,करूणा,जीवदया,पर्यावरण संरक्षण, ,स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं बच्चों में मानवीय गुणों की शिक्षा प्रदान करके उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने पर “करूणा शिक्षक अवार्ड” प्रदान किये गये। पुरस्कार की श्रेणी में देशभर के 39 केंद्रों को  श्रेष्ठ करूणा केंद्र अवार्ड सम्मानित किया गया।जिसमें मडावरा व ललितपुर का पुरस्कार पुष्पेंद्र जैन,हरिशंकर सोनी,अरूण तिवारी,देवेश खरे, यादवेंद्र सिंह एवं शाहगढ़ एवं अजनोर केंद्र का पुरस्कार प्रबोध शास्त्री को प्रदान किया गया।देशभर के एक सौ नौ विद्यालयों को विशिष्ट कार्य के लिए तथा 20विद्यार्थियों को दयावान अवार्ड से सम्मानित किया गया।जनपद के स्याद्वाद बाल संस्कार केंद्र सिविल लाइन ललितपुर,आचार्य विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडावरा एवं शाहगढ़ केंद्र अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय जासोडा की प्रधानाचार्य अरूणलता जैन को “विशिष्ट करूणा क्लब”पुरस्कार एवं जनपद के पांच छात्र, छात्राओं को करूणा व जीवदया के कार्य कर रहे मुस्कान प्रजापति, संजय झां,आयुषी पटेल,राधिका सेन,दिशा चौधरी को “दयावान अवार्ड” प्रदान किए गए।इस उपलब्धि पर करूणा इंटरनेशनल टीकमगढ़ केंद्र के अध्यक्ष अजित जैन जलज,करूणा केंद्र ललितपुर के अध्यक्ष अक्षय अलया,केशव प्रसाद पांडे,जयशंकर द्विवेदी,अजय श्रीवास्तव,पत्रकार राहुल जैन,ध्रुव साहू, आलोक रिछारिया ,सेवानिवृत्त प्रवक्ता रमेशचंद्र जैन,राजीव जैन बजाज,चक्रेश जैन,डां० बृजेश कुशवाहा,वीरेंद्र जैन सोनू,अरुण ताम्रकार,संजीव सौंरया,शीलचंद्र शास्त्री,संजय अग्रवाल,लक्ष्मी सिरोठिया,सीमा जैन,पलक जैन ने बधाईयां प्रेषित की हैं।कार्यक्रम के समापन पर अधिवेशन के चेयरमेन पदमचंद्र छाजेड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एस शांतिलाल जैन,सुरेश कांकरिया,महामंत्री पदमचंद्र छाजेड़,सचिव  प्रबोध जैन,कोषाध्यक्ष सज्जनराज सुराणा, ,राष्ट्रीय प्रचारक भूपेश चारण के अलावा देशभर के करूणा प्रेमी कार्यकर्ता,शिक्षक,शिक्षिकाएं  मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *