देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

नेशनल कंसल्टेंट ने लर्निंग सेंटर का किया निरीक्षण नेशनल कंसल्टेंट ने लर्निंग सेंटर का किया निरीक्षण

गाज़ीपुर। पंचायती राज विभाग भारत सरकार के नेशनल कंसलटेंट तौकीर अहमद ने रविवार को ग्राम पंचायत रसूलपुर टी-शेखपुर में लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान कल्पना यादव ने तौकीर अहमद को बुके देकर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि इस सेंटर से जनपद के अन्य ब्लॉकों के सचिव, प्रधान, पंचायत सहायको को ट्रेनिंग दिया जाना है। जैसा कि ग्राम पंचायत में कुछ अलग हट कर कार्य किया गया है उसे ट्रेनिंग के थ्रू दिया जा सके और उससे दूसरे लोग सीखे, इस लिए लर्निंग सेंटर बनाया गया है। सरकार ग्राम पंचायत में सचिवालय पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिससे गांव की जनता को समस्या न हो सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसका मकसद ग्रामीण इलाकों में पंचायती राज व्यवस्था को मज़बूत करना है। इस योजना के ज़रिए ग्रामीण स्थानीय शासन की संस्थाओं की क्षमता बढ़ाने का काम किया जाता है। आरजीएसए के कुछ प्रमुख उद्देश्य भी है, जैसे की पंचायतों में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाना, पंचायतों को लोकतांत्रिक रूप से फ़ैसले लेने और ज़िम्मेदारियां निभाने में सक्षम बनाना, पंचायतों को शक्तियां और ज़िम्मेदारियां देना, पंचायतों की क्षमता बढ़ाने के लिए संस्थाओं को मज़बूत करना, पंचायतों को आधारभूत संरचना, सुविधाएं, मानव संसाधन और प्रशिक्षण मुहैया कराना। निरीक्षण के दौरान जीपीडीपी योजना के तहत आनलाइन फीड कार्ययोजना में कमियां दिखी जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत रेवतीपुर शशि प्रकाश राय, डीपीएम गुंजन श्रीवास्तव, गुल्लू सिंह यादव बीडीसी शशि यादव, आफताब, मुन्ना खान, शमशेर खान, अनीश, मनोज, सफीक, माधो सिंह चौहान, खरपत्तू राम, सिताब चंद , अमरनाथ राम एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button