नरौरा/बुलंदशहर/ थाना नरौरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गंगा बैराज पुल के पास पास से अंतर्जनपदीय पशु चोर गिरोह के 03 सदस्यों को 04 चोरी की भैस, अवैध असलहा कारतूस, व घटना मे प्रयुक्त पिकअप गाडी आदि सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअस- 89/24 धारा 411 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता अनश पुत्र फऱीद निवासी लालपुर गंगवारी थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद।
निजामुउद्दीन पुत्र गुलाम नवी निवासी नियर मदिना मस्जिद डींगरपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद सूपी पुत्र अहमद निवसी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के पशु चोर है जिनके द्वारा भिन्न-भिन्न जनपदो से भैस चोरी की घटना कारित करने की स्वीकारोक्ति की गयी हैं अभियुक्तो द्वारा बरामद पिकअप गाडी को घटना मे प्रयुक्त किया जाता है ।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 16-04-2024 की रात्रि में जनपद एटा के थाना मिरहची क्षेत्रान्तर्गत से भैस चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना मिरहची पर मुअसं- 69/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। इस घटना से सम्बन्धित 01 भैस बरामद हुई है।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 16-04-2024 की रात्रि में जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्रान्तर्गत से भैंस चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बागवाला पर मुअसं- 74/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। इस घटना से सम्बन्धित 03 भैस बरामद हुई है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हरवीर सिंह थानाध्यक्ष नरौरा उ0नि0 प्रशान्त कुमार, उ0नि0 राहुल कुमार का0 सूर्य प्रकाश, का0 पारस यादव, का0 मनोज कुमार आदि शामिल रहे।