November 22, 2024
14

सोनभद्र। भाजपा सरकार द्वारा सहायता समूह साथी बहनों को स्वरोजगार देते हुए उनको एक समाज से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को जिला अस्पताल लोढी स्थित निर्मित शक्ति रसोई कैंटीन का उद्घाटन मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष चंद्र यादव, सीएमओ अश्वनी कुमार, सुरेश कुमार प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, डीके सिंह सीएमएस, परियोजना अधिकारी राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में फीता काटकर शक्ति रसोई कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि, पीएम मोदी सीएम योगी के नेतृत्व में सहायता समूह की महिलाओं को आगे करते हुए उनके स्वरोजगार व उनको समझ में एक संदेश देने के साथ रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। जिस क्रम में जिला अस्पताल लोढ़ी निर्मित शक्ति रसोई का शुभारंभ करते हुए एक योगदान किया गया, जिसमें स्वदेशी नाश्ता के साथ स्वदेशी सामग्रियों का प्रयोग करते हुए मरीज के साथ आम जनमानस को सुविधा दी जाएगी। वही परियोजना अधिकारी डूडा राकेश उपाध्याय ने बताया कि, सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वहां ज्यादातर स्वदेशी सामग्री बनवाया जाएगा जिससे कि आम जनमानस के सेहत को ध्यान में रखते हुए और सस्ती चीजे व सामग्री उपलब्ध हो। आने जाने वाले आम नागरिकों, मरीज, वीवीआइपी सहित सभी लोगों को उसका लाभ मिल सके। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह,
विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, ब्रजेश कुमार पटेल, सिटी मिशन प्रबंधक
सुमित कुमार, सामुदायिक आयोजक, संजय जयसवाल , मनीष कुमार, आकाश रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *