देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

नाबार्ड व शशि भानू सेवा संस्थान द्वारा ग्राम मध्यनगर में महिला शक्ति व उद्यमिता को लेकर कार्यक्रम आयोजित

तुलसीपुर(बलरामपुर)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विकासखंड गैंसड़ी अंतर्गत ग्राम मध्यनगर के रामाश्रम भवन में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड तथा शशि भानू सेवा संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम में ग्रामीण महिला रीता सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण महिला रीता सिंह ने – नारी है शक्ति, नारी है ज्योति, नारी बिना ये दुनिया है खोती। ममता की मूरत, प्रेम की गंगा, हर दुख-दर्द में बनती है संगा का गायन करते हुए कहा कि हम ग्रामीण महिलाएं जागरूकता और संसाधन के अभाव में घर और गांव में ही कैद होकर बहू और सास बनकर रह जाती हैं। जिला विकास प्रबंधक बृजराज साहनी ने कहा कि मैं आप लोगों से काफी समय से जुड़ा हुआ हूं। नाबार्ड अपनी विभिन्न प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम, वित्तीय समावेशन, आदिवासी विकास परियोजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण में निरंतर योगदान दे रहा है और उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान अध्यक्ष अजय सिंह ने मौजूद सभी से कहा कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवत:’ यानी जहां पर नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। यह स्पष्ट करता है कि बहुत लंबे समय से नारी के महत्व को रेखांकित किया जाता रहा है। हमें प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। तथा मौजूद सभी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभों के बारे में बताया। और महिलाओं को आगे आने तथा अपने और अपने परिवार की आर्थिक प्रगति के लिए इन योजनाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम में रीता सिंह, मुन्नी देवी, रुक्मिणी, मंजू, शीला, रागिनी, अक्लीमुन्निशा, फरीदा, मुस्कान सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button