
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) कालेज टाप करने वाली महिमा वर्मा का सपना प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना है । बी पी एस इंटर कालेज पटखौली की छात्रा महिमा वर्मा ने अपने कालेज मे सर्वाधिक अंक अर्जित कर अपने कालेज और परिजनों का नाम रोशन कर दिया। पेशे से कम्पोजिट विद्यालय अलाउद्दीन पुर में सहायक अध्यापक उमेश कुमार वर्मा और माता उर्मिला देवी की पुत्री ने गर्व से बताया कि उच्च शिक्षित माता पिता के मार्गदर्शन से हाईस्कूल में 524/600, और 412/500 इंटरमीडिएट में कालेज में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली पहली छात्रा का दर्जा प्राप्त करने में सफलता मिली है साथ ही साथ कालेज के गुरुजनों के उच्च मार्ग दर्शन से अब भविष्य की परतें कुछ कुछ साफ नजर आने लगी है। महिमा वर्मा ने बताया कि उनकी रुचि प्राथमिक रुप से प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना ही है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की रुपरेखा आज से ही प्रारंभ कर चुकी है । कालेज टापर छात्रा की बड़ी उपलब्धि से कालेज प्रधानाचार्य के साथ समस्त अध्यापकों ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देकर मिठाई खिलाई। माता पिता के साथ परिजनों और रिश्तेदारों ने आशीर्वाद देकर मिठाई खिलाई।