देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

रंगारंग कार्यक्रम के बीच एम वी कॉन्वेंट स्कूल शंकरगढ़ का हुआ उद्घाटन

प्रयागराज। 28 वे एम.वी.संस्थान का उद्घाटन फाउंडर चेयरमैन विधायक बारा डा० वाचस्पति व चेयरपर्सन डाँ.मधुपति के कर कमलों द्वारा सर्व प्रथम विधि-विधान से पूजन अर्चन हवन आरती के बाद फ़ीता काटकर बुधवार को कनक नगर शंकरगढ़ में किया गया।विधायक डाँ.वाचस्पति ने कहा चुनाव के पूर्व किए शिक्षण संस्थान के वादे को आपका सहयोग और सहारा मिला तो आज पूरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।वाचस्पति ने आगें कहा पच्चीस वर्षों से शिक्षण संस्थानों का कार्य करते हुए अपने छात्र-छात्राओ व शिक्षकों में संस्कार युक्त शिक्षण के साथ कालेज को साफ-सुथरा रखने के लिए मै स्वत:पान गुटखा सिगरेट चाय ना पीता हूं ना शिक्षण संस्थानों में किसी को उपयोग करने की छूट देता हूं।विधायक डाँ.वाचस्पति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षण संस्थान के सहयोग की अपील की।सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य में पद्मश्री से पुरस्कृत सुरेन्द्र दुबे डा०शैलेश गौतम चन्दन राय अमन शबीना,आदिब प्रमोद बाबू झा सुरेन्द्र केसरवानी मुराद अहमद मुराद एवं उनके साथियों द्वारा मंच पर काव्य पाठ कर ख़ूब तालियां बटोरी।आदित्य रैना एवं उनके साथियों ने जादू दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।छात्रों ने गणेश वन्दना तथा शिक्षकों ने नृत्य दिखाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिया।बारा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा अपना दल निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रिय गणमान्यजनों एवं एमवी ग्रुप के भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं टीम के लोग उपस्थित रहकर देर शाम तक कवि सम्मेलन में उपस्थित रहकर कवियों एवं क्षेत्र वासियों का उत्साह वर्धन करते रहें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आकृति आर्या प्रगति आर्या प्राप्ति आर्या,प्रकृति आर्या ब्रजेशानंद नंद महराज डॉ. विनोद त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल श्यामू निषाद मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी भाजपा नेता अखिलेश पटेल दिलीप चतुर्वेदी व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी राजकुमार पटेल प्रकाश सिंह,राम जतन संदीप पटेल चंचल द्विवेदी राम मनोहर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button