October 27, 2024
6

भदोही। लोकसभा चुनाव के महा पर्व में नगर के मोहल्ला नुरखांपुर, मदरसा तालेमुल जदीद, एमए समद इंटर कालेज, पचभैया स्थित मदरसा प्राइमरी इस्लाह, पिरखांपुर स्थित मदरसा मदिनतुल इल्म के मतदान केंद्र में मुस्लिम महिलाओं की भारी भीड़ रही। महिलाओं ने कतारबद्ध होकर मतदान किया।
भीषण गर्मी व तपिश में सुबह के समय मतदान शुरू होते ही मुस्लिम महिलाएं काफी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वहां कतारबद्ध होकर गई। जहां पर सभी ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह के समय मत प्रतिशत काफी ठीक ठाक रहा। लेकिन जैसे जैसे सूरज की गर्मी बढ़ी वैसे वैसे मतदान का प्रतिशत कम होता गया। लेकिन इक्का-दुक्का महिलाएं मतदान केंद्र की तरफ जाते देखी गई। लेकिन शाम पांच बजे के बाद जब मौसम थोड़ा ठंडा हुआ तो एक बार फिर महिलाओं की भीड़ मतदान करने के लिए सड़कों पर देखी गई और वे अपने-अपने मतदेय स्थल पहुंच कर मतदान किया। लोकतंत्र के इस महा पर्व में हर एक कि जुबान से यही सुनने में आया कि इस बार के चुनाव में बहोत ही लाजवाब व्यवस्था रही। मतदेय स्थल पर पेयजल की व्यवस्था होने से किसी को पानी की कमी महसूस नही हुई। लोगो ने जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी विशाल सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा की वहीं खास तौर पर महिलाओं ने डीएम और एसपी को लोकसाभा चुनाव सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *