हापुड़/ बाबूगढ़ पुलिस को 14 जून सुबह 4:00 बजे सूचना मिली कुचेसर चौपला फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात महिला का शव रेत में दबा होने की सूचना मिली सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता ने उच्च अधिकारियों को महिला के शव की सुचना दी तत्काल उच्चाधिकारीगण व फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस सम्बन्ध में थाना बाबूगढ़ मु0अ0सं0 188/2024 धारा 302, 201 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा महिला की हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह धनवीर सिंह नरेंद्र सिंह आदि शामिल हुए
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला की हत्या की घटना में संलिप्त राखी पत्नी बनवारी निवासी ग्राम खेडी देवी थाना नदवई जनपद भरतपुर राजस्थान हाल पता कुचैसर रोड चौपला थाना बाबूगढ जनपद हापुड। (मृतका की जेठानी) महिपाल उर्फ अजय पुत्र परमाल सिंह निवासी ग्राम राजपुर हाईकोर्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड। खुशबु पत्नी विनोद निवासी जैनवाली गली कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड हालपता कुचैसर चौपला थाना बाबूगढ जनपद हापुड को बरखडा नहर के पास से गिरफ्तार किए गए जिनके कब्जे से मृतका का मोबाइल फोन व पैन कार्ड बरामद हुआ है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ करने पर मृतका की जेठानी राखी उपरोक्त ने बताया कि रुपये का लेन-देन व घरेलू सामान के बंटवारे को लेकर मृतका प्रियंका के साथ विवाद हुआ था, तो मैंने अपने चाचा, भाई व बहन के साथ मिलकर मृतका का गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से प्लास्टिक के कट्टे में सड़क किनारे खाली प्लाट में रेत में दबा रहे थे। आस पास राहगीर घूमते दिखाई दिये तो पकड़े जाने के डर से हम शव को वहीं छोड़कर भाग गये तीन हत्यारोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए