November 28, 2024
6

16 साल पहले हुए मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा पा चुके और जेल में 12 साल रह चुके एक पैरोल जंपर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हेमंत उर्फ पंडित के रूप में हुई है। इसकी 1 साल से नागलोई थाना की पुलिस को तलाश थी। इसे क्राइम ब्रांच के एजीएस की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हेमंत उर्फ पंडित को राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। इसने बबलू नाम के एक शख्स की नशे में आकर 2008 में हत्या कर दी थी। यह नांगलोई थाना के आर्म्स एक्ट के मामले में भी शामिल रहा है। यह आजकल मंगोलपुरी इलाके में ई रिक्शा चला रहा था। साथ ही यह दूसरे ई रिक्शा ड्राइवर से प्रोटेक्शन मनी के रूप में पैसा लेता था।
एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर किशन कुमार, एसआई सचिन, मुकेश, ब्रज और अगम की टीम ने इस वांटेड पेरोल जंपर का पता लगाने के लिए लगी हुई थी। आखिरकार लंबी छानबीन के बाद इसके बारे में जानकारी मिली की यहां बुद्ध विहार इलाके में आजकल देखा जा रहा है। पुलिस टीम ने वहीं से इसको धर दबोचा। पता चला कि यह 12 साल तिहाड़ जेल में सजा काट चुका है और बाद में यह कोविड के दौरान पैरोल मिला था। इसके बाद से यह सरेंडर करने की बजाए फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *