November 22, 2024
9

सोनभद्र। श्रीमती रूबी प्रसाद, अध्यक्ष एवं विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद की उपस्थिति में नगर पालिका के सभाकक्ष में नगर के प्रतिष्ठित पदाधिकारियों व सम्मानित व्यापारियों के साथ बैंठक किया गया। बैंठक में श्रीमती रूबी प्रसाद मा0 अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ आटो/टैम्पू वाहनों द्वारा आये दिन नगर में जाम की समस्या, दुकानदारों द्वारा अपने दुकान/प्रतिष्ठानों में प्रतिबंन्धित पॉलिथीन का उपयोग, भण्डारण तथा नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के उद्देष्य से नागरिकों द्वारा अपने आवास/दुकान के सामने गन्दगी न करने एवं निर्माण सामग्री/मलवा सावर्जनिकि स्थान पर रखे जाने से नाली की सफाई के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं एवं आवागमन आदि में आ रही कठिनाइयों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर श्री राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र के द्वारा अवगत कराया गया कि, पूर्व में आटो/टैम्पू स्टैण्ड हेतु निर्धारित स्थल फ्लाई ओवर के नीचे चण्डी तिराहा, धर्मशाला चौराहा एवं मण्डी समिति के सामने, हाइण्डिल मैदान तथा स्वामी विवेकानन्द के पास स्थान निर्धारित किया गया है। नगर में व्यापारियों के व्यापार में आ रही कठिनाइयों के देखते हुए दो अन्य स्थानो क्रमशः रामलीला मैदान व दीपनगर तालाब के पास आटो/टैम्पू स्टैण्ड बनाया जाय। रेहड़ी पटरी दुकानदारो को नगर में पूर्व निर्धारित वेडिंग जोन में ही व्यवसाय लगाया जाये एवं नान वेण्डिंग जोन में दुकानों एवं वाहनो को हटाया जाय। विजय कुमार यादव अधिषासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि, शासन द्वारा आवास/दुकान के सामने गंदगी पाये जाने पर रू 300.00 तथा सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री पाये जाने पर जुर्माना रू0 1500.00 अर्थदण्ड का प्राविधान है तथा 50 माइक्रोन से कम घनत्व के प्लास्टिक कैरी बैगों और 50 अथवा उससे अधिक माइक्रोन के धनत्व के निस्तारण योग प्लास्टिक कैरी बैगों को प्रतिशिद्व कर दिया गया है जिसके अनुपालन में नगर मे छापेमारी की जा रही है जिस पर सभी की सहमति बनी कि, अर्थदण्ड लगाने से पूर्व नगर में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया जाये। प्रचार के बाद यदि कोई न माने तो नियमानुसार उनसे अर्थदण्ड वसूला जाये तथा नगर में चल रहे आटो रिक्षा व ई- रिक्षा का पंजीयन कराया जाय। उक्त बैठक में नगर के सम्मानित व्यापारी सर्वश्री राजेश गुप्ता, मिठाई लाल सोनी, मनीश खण्डेलवाल, मनोज कुमार जालान, दीपक, चन्दन केशरी प्रितपाल सिंह, कौशल कुमार शर्मा, विमल अग्रवाल, आनन्द प्रताप, दीपचन्द्र जायसवाल, संदीप कुमार चन्देल, रमेश जायसवाल, प्रकाश केशरी के अतिरिक्त श्री राजेश गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा व यातायात पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *