पहल टुडे,अजय बरया
ललितपुर- मां का प्यार संसार की समस्त वस्तुओं से ऊपर ही रहता है।मां के प्यार, दुलार और समर्पण के प्रति आभार जताने के लिए उम्र भी कम पड़ जाए ऐसे में मदर्स डे मां के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताने का एक अद्भुत मौका है। मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।मदर्स डे को लेकर बच्चों ने मां के प्रति भावनाओं को विचारों के माध्यम से व्यक्त कीं।
——
मां का रिश्ता सबसे खूबसूरत – मुस्कान
मुस्कान प्रजापति का कहना है कि मां और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है जो बिना किसी शर्त,बिना किसी उम्मीद के बेपनाह प्यार से भरपूर होता है। मां के लिए कोई भी शब्द, कोई भी लेख, कोई भी कविता या कुछ भी लिखना या फिर कहना हर बार कम होता है क्योंकि चाहे कितना ही कुछ क्यों न कर लिया जाए। मां का प्यार सबसे ऊपर ही रहेगा। मां के इस प्यार, दुलार और समर्पण के प्रति आभार जताने के लिए उम्र भी कम पड़ जाए,ऐसे में मदर्स डे मां के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताने का एक अद्भुत मौका है।
——
मां के सम्मान का दिन मदर्स डे- नैनसी
नैनसी यादव का कहना है कि मदर्स डे मां को सम्मान और उनका आभार व्यक्त करने का विशेष अवसर होता है। माँ बच्चे की पहली गुरु होती हैं जिन्होंने हमें चलना, बोलना और प्यार करना सिखाया।वह हमारे लिए त्याग की मूर्ति हैं।जो हमारी खुशी में ही खुश होती हैं। इस दिन हम उन्हें उपहार देकर,उनका दिल जीत सकते हैं।
—–
मदर्स डे पर मां को दें खास तोहफा- प्राची
प्राची का कहना है कि बच्चे के लिए धरती पर मां ही भगवान है,पर एक बच्चा हर दिन मां को उनके स्नेह के लिए आभार नहीं दे पाता। ऐसे में मदर्स डे के अवसर पर एक खास दिन मनाते हैं। इस दिन बच्चे अपनी मां को खास महसूस कराते हैं। इसके लिए वह मां को तोहफे देकर शुक्रिया कहते हैं।
—–
हर कदम पर साथ देती मां- आनंद
आनंद यादव का कहना है कि माँ शब्द जितना छोटा है, उसका महत्व उतना ही ज्यादा है।बचपन से लेकर आज तक,माँ ही वो शख्स हैं जिन्होंने हमारा हर कदम पर साथ दिया है।वह हमारी पहली शिक्षिका होती हैं जिन्होंने हमें बोलना, चलना और दुनिया को समझना सिखाया।
——
मां का प्यार और त्याग है अनमोल- शिवानी
शिवानी कुशवाहा का कहना है कि समाज में माँ की भूमिका को हमेशा से सम्मान दिया गया है।अनेक महान लोगों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ को दिया है। कहावत भी है कि स्वर्ग माँ के चरणों में होता है ये हमें बताता है कि माँ का प्यार और त्याग कितना अनमोल है।