November 14, 2024
2

भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं व क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से डीएम को अवगत कराया।
इस दौरान टीबी उन्मूलन (क्षय रोग) को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के आधार पर प्रदेश में जनपद को प्रथम स्थान आने पर डीएम ने क्षय रोग टीम के कार्यों की सराहना की। क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लैब स्लैब एवं बेसिंग उपलब्धता पर बल दिया। बायोमेडिकल बेस्टेज को सही तरीके से निस्तारित किए जाने पर जोर दिया। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें कि बायोमेडिकल बेस्टेज को सही तरीके से निष्पादित करने के संबंध में सर्टिफिकेट जारी करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की द्वितीय समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि विभिन्न मदों में नियमानुसार पैसों का व्यय करना सुनिश्चित करें।
पिपरीस स्थित कुष्ठ आश्रम में आवासीय सभी को समयानुसार ड्रेसिंग, दवाएं, उपकरण उपलब्ध कराते हुए अन्य शासकीय योजनाओं-आवास, पेंशन इत्यादि से आच्छादित करें। डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा में जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि इन्टीलार्वा का छिड़काव सभी हार्ट स्थलों, कचहरी, कांशीराम आवास विकास भवन, कलेक्ट्रेट परिसर में कराना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अभोली ब्लाक में कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर चिकित्सक डॉ.राजीव गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का डीएम ने निर्देश दिया। आरबीएसके के अर्बन कॉआडिनेटर डॉ.प्रदीप शास्त्री को डाटा फीड करने में लापरवाही दर्शित होने पर डीएम ने दी सख्त चेतावनी दी।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, तीनों जिला अस्पतालो के सीएमएस, समस्त एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी, समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *