
अमिलो (आजमगढ़) मनरेगा मजदूर संघ सठियांव की ब्लाक अध्यक्ष निरमा के नेतृत्व में महिला मनरेगा मजदूरों का एक दल सपा विधायक से मिलकर सात सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा सठियांव सपा कार्यालय पर मंगलवार को सांय पांच बजे विधायक अखिलेश यादव से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया और ज्ञापन भी सौंपा
महिला मनरेगा मजदूर ने दिए गए ज्ञापन में सरकार से मांगा किया है। कि स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार के लिए दिए गए ऋण को माफ किया जाए आगे इसी क्रम में उन्होंने यह भी दर्शाया है।कि ग्रामीण समूहों को माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए गए ऋण का निपटान कराकर पुनः उनके द्वारा ऋण देने और वसूली करने की स्पष्ट नियमावली बनाई जाए। मनरेगा के भ्रष्टाचार को रोकने हेतु मनरेगा मजदूर संघ को निगरानी व निरीक्षण का अधिकार दिया जाए सोशल आडिट का अधिकार मनरेगा मजदूर को दिया जाए। नदियां ,नहरों तथा बड़ा नालों की खुदाई एवं इसके दोनों तरफ वृक्ष तथा उनके संरक्षण के लिए मनरेगा मजदूर संघ का क्रियान्वयन निकाय बनाया जाए इस प्रकार मनरेगा मजदूरों की सात मांगे दर्शाई गई है। इस अवसर पर निरमा, कंचन,अंजू, कुसुमलता, गुड्डी,सोनाली,रागनी आदि महिलाएं मौजूद थीं