भदोही। स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी स्वर्गीय पारस नाथ मौर्या कि आत्मा को बहुत ठेस व रोती होंगी जब उनका पुत्र सपा छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया। उक्त बातें सपा विधायक ज़ाहिद बेग ने सपा में रहे लंबे समय से कुंवर प्रमोद चंद मौर्य के भाजपा में जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। श्री बेग ने कहा कुंवर प्रमोद चंद मौर्य के पिता स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पारस नाथ मौर्य जी लोहिया जी के मानने वाले एक सच्चे सिपाही थे। वे गरीबो, असहायों की हमेशा आवाज़ बनकर रहे। श्री बेग ने कहा श्री मौर्य जी 1995 से लेकर सन 2 हजार तक एमएलसी रहे और सपा के ज़िलाध्यक्ष के पद पर भी आसीन रहे। वहीं उनके पुत्र कुंवर प्रमोद चंद मौर्य को सपा सरकार मे राज मंत्री का दर्जा दिया गया। वहीं उन्हें सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अधिकृत किया परन्तु वह लोभ-लालच के कारण परचा दाखिला नहीं किया और पार्टी को धोखा दिया इसके बावजूद भी माननीय राष्ट्र अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्री मौर्य को बुलाकर पर्सनल बात किये। श्री बेग ने कहा श्री मौर्य की मंशा लोकसभा चुनाव के टिकट पर थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट इस लिए नही दिया कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए परचा दाखिल नही किया था और वे सुनयोजित प्लान में थे यह सब खेल वे अपने करीबी डिप्टी मुख्यमंत्री के इशारे पर कर रहे थे। आज श्री मौर्य ऐसे लोगो की गोद मे जा बैठे जिससे इनके पिता ने ता उम्र संघर्ष किया। श्री बेग ने कहा आज उनके पिता के आत्मा को बड़ा कष्ट होता होगा।