देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

किसानों की समस्याओं को लेकर चीनी मिल पहुंचे विधायक, गन्ना किसानों का चीनी मिल से नहीं किया जायेगा गन्ना वापस

अमिलो (आजमगढ़) चीनी मिल सठियांव से किसानों का गन्ना बिना तौल के ही वापस किया जा रहा था। यही नहीं किसानों कोड लाक करके उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर दिया जाता था। गन्ना का फसल का उत्पादन करके किसान अपना गन्ना चीनी मिल तक पहुंचाना वहां से तौल न होने पर गन्ना वापस ले जाना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन चुका था। किसानों के दर्द को समझकर विधायक अखिलेश यादव व नफीस अहमद मंगलवार को सांय 4 बजे चीनी मिल सठियांव पहुंचे और जीएम डाक्टर नीरज कुमार व उपसभापति यशवंत सिंह से मिलकर किसानों की समस्याओं पर बिस्तरा पूर्वक चर्चा किए।और इस बात पर सहमत बनी की अब किसी भी किसान का गन्ना चीनी मिल से वापस नहीं किया जायेगा।
विधायकों के पहुंचते ही चीनी मिल प्रबंधन तंत्र ने सकते में आ गया विधायकों ने तेवर दिखाया की किसानों को आवश्यक परेशान किया गया तो यहा मामला विधानसभा सत्र में उठया जायेगा इसी माह विधानसभा का सत्र आरंभ होने को है। जीएम डाक्टर नीरज कुमार ने कहा कि अब किसानों का जिस प्रजाति का गन्ना होगा चाहे पर्ची किसी प्रजाति की हो । गन्ना तौल किया जायेगा। आप लोगों के आने से पहले ही मैं किसानों के परेशानी को समझते हुए यह निर्णय लिया था।कि किसान गन्ना फसल उत्पादन करने में कड़ी मेहनत करता है। इसलिए अब आगे उन्हें परेशान नहीं किया जायेगा न ही किसी किसान का कोड लाक होगा। वहां पर विधायकों व किसानों से यह आग्रह किया की किसान ही चीनी मिल के संचालन मे महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। किसान साफ ताजा गन्ना उन्नतशील गन्ना की बुवाई करे ।इस प्रकार सठियांव में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में है।
इस अवसर विधायक अखिलेश यादव, विधायक नफीस अहमद, उपसभापति यशवंत सिंह,पूर्व प्रधान लालाचंद यादव,हरीराम यादव, बहादुर यादव, चन्दन, पूर्व महाप्रधान शीला यादव, रामप्रवेश, सुरेश, जितेन्द्र,संजय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button