देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एमएलए कप- महेशपुरा, चीरा, बुंदेलखंड वॉरियर्स ने जीत की दर्ज

ललितपुर। तुवन ग्राउंड में चल रहे एमएलए कप में छठवें दिन पहला मैच मड़वारी और महेशपुरा के बीच खेला गया। महेशपुरा ने 114 रन का लक्ष्य मड़वारी को दिया, लेकिन मड़वारी 92 रन ही बना पाई और करारी शिकस्त का सामना करते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच अजीत बने जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए। दूसरा मैच राज क्रिकेट क्लब चीरा और जखौरा के बीच हुआ। चीरा ने जखौरा को 113 का लक्ष्य दिया था लेकिन जखौरा 80 रन पर ऑल आउट हो गई। संदीप ने 66 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी झटकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। तीसरा मैच पुलिस इलेवन और बुंदेलखंड वॉरियर्स के बीच खेला गया। पुलिस इलेवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 101 रन बनाए। बुंदेलखंड वॉरियर्स ने भी संघर्षपूर्ण में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाए और 4 विकेट से मैच जीता। अनुज चतुर्वेदी प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मैच में मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा रहे, उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी लिया और बल्लेबाजी में हुनर भी आजमाया। इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, हरिराम राजपूत, अजय पटेरिया, हरिराम निरंजन पूर्व जिलाध्यक्ष, अशोक रावत, केदारनाथ तिवारी एमएलसी प्रतिनिधि, राजेश लिटौरिया, दिनेश गोस्वामी, यशपाल राजा, धर्मेश द्विवेदी, रवि परमार, इमरान खान, हरगोविंद कुशवाहा, मोहन रायकवार, पार्थ चौबे, अनुराग जैन पूर्व पार्षद, जगभान, धर्मेंद्र राजा, दीपक मिश्रा, दीपक चौरसिया, देशपत कुशवाहा, अरस्तु उपाध्याय, दीपेश राय डब्बू, राकेश त्रिवेदी, विपिन निरंजन, अनुराग कंचन,  नीलू कुशवाहा, सौरभ नायक, मुकेश कुशवाहा, सुजान कुशवाहा, अभिषेक सोनी, दीपक राठौर, मौसम नायक, नितेश संज्ञा, विशाल पंथ कैमरामैन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button