देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एमएलए कप 2025- राज क्लब चीरा बनी विजेता, जीती 51000 रूपये की इनामी राशि

ललितपुर। एमएलए कप 2025 का फाइनल के साथ ही समापन हो गया। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने विजेता, उपविजेता, फर्स्ट रनर अप टीम के खिलाड़ियों और अन्य विजेताओं को इनामी राशि, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट बांटकर हौसला अफजाई की। इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि आयोजन उच्चस्तरीय रहा, समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है जिन्होंने क्षेत्रीय खिलाड़ियों के विकास के लिए अच्छी सोच के साथ बढ़िया आयोजन किया और घोषणा की कि अगले वर्ष 2026 में ग्रामीण क्षेत्र की और ज्यादा टीमें प्रतिभाग कर सके, इसके लिए एमएलए कप 2026 का विस्तार ब्लॉक स्तर तक किया जाएगा और इनामी राशि भी बढ़ाई जाएगी। आयोजक श्रीकांत कुशवाहा ने सभी 32 टीम के खिलाड़ियों, अतिथियों, दर्शकों, पत्रकारों, प्रशासन और सहयोगियों का सफलतम आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिखाया कि अगले वर्ष का टूर्नामेंट इससे भी ज्यादा भव्य और बेहतर होगा। कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों का माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ आयोजन समिति के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
टॉस जीतकर बिरौरा ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया, जो कि घातक साबित हुआ और 186 रन का पीछा करते हुए पूरी टीम 161 पर ऑल आउट हो गई। चीरा की टीम ने जितनी बेहतरीन बल्लेबाजी की, उतनी ही अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया। चीरा टीम का गेंदबाज रवि कबूतरा 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बना।
कार्यक्रम सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, धर्मेन्द्र गोस्वामी, वंशीधर श्रीवास, जिला सहकारी बैंक के उप सभापति श्रीकांत कुशवाहा, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटेरिया, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सम्राट राजा, अंतिम जैन, भीष्म राजा, संजय ताम्रकार , विकास त्रिपाठी, कुशवाहा समाज जिलाध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, प्रधान संघ अध्यक्ष अनुपम चौबे, नरेन्द्र कड़की, निखिल तिवारी, रमेश कुशवाहा, सुरेन्द्र रजक करमरा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा, नगर अध्यक्ष भगत राठौर, राजेश लिटौरिया, संदीप बुंदेला, गौरव गौतम, रमेश कुशवाहा, देशपत कुशवाहा, दीपक राठौर, दीपेश राय डब्बू, धर्मेन्द्र राजा, शैलेन्द्र कुशवाहा, आर्यन कुशवाहा, अभिषेक सोनी, राहुल राजपूत,  दीपक चौरसिया, राकेश त्रिवेदी, अरस्तू उपाध्याय, दीपक मिश्रा,  अनुराग कंचन, पुरुषोत्तम कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा, विपिन निरंजन, मुकेश कुशवाहा,  दिनेश कुशवाहा, सतपाल यादव, पार्षद, करन कुशवाहा पार्षद प्रतिनिधि, सुजान कुशवाहा, राजू कुशवाहा, विशाल पंथ, सौरभ नायक, रिक्की कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, नीलू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
प्रतिभा सिर्फ अवसर मांगती है न खेल मैदान, न कोई कोच और न ही दिशा दिखाने वाला, फिर भी एमएलए कप 2025 जीतकर  सिर्फ कबूतरा जनजाति की टीम ने खुद की काबिलियत साबित कर दी। प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। बस आवश्यकता होती है अवसर की। एमएलए कप 2025 जीतकर राज क्लब चीरा ने यह साबित कर दिया कि हौसलों में जान हो तो कितना भी बड़ा चैलेंज हो, उसे जीता जा सकता है। ललितपुर जिला में चीरा, कबूतरा, कच्ची शराब एक दूसरे के पर्याय रहे है। प्रशासन की नाकाम कोशिशें इन्हें जो दिशा नहीं दे पाई, वो दिशा श्रीकांत कुशवाहा की एक क्रांतिवीर विचार ने दे दी। पिता रामरतन कुशवाहा से मिली राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को हमेशा प्रयत्नशील रहे है। शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए तमाम संस्थान लगे है पर खेल को लेकर जिला उन्नतशील हो, यही सोच के साथ एमएलए कप 2025 का आयोजन किया जो आने वाले वर्षों जिले का मुख्य खेल टूर्नामेंट बन जाएगा। इनका कहना
(1) राज क्लब चीरा के कप्तान पिंटू कबूतरा ने आज हमने कप जरूर जीता है मगर उसके सच्चे हकदार श्रीकांत भइया है जिन्होंने हमें टूर्नामेंट खेलने का मौका भी दिया और हमेशा प्रोत्साहित भी करते रहे।
(2) फील्डिंग ने अवॉर्ड जीतने वाले संदीप कबूतरा ने कहा कि हमारा ये पहला कप है। ये सम्मान मेरे समाज को कच्ची शराब का व्यापार छोड़ मुख्य धारा में आने के लिए प्रेरित करेगा।
(3) प्लेयर ऑफ द मैच रहे रवि कबूतरा ने कहा कि फाइनल देखने के लिए मेरे डेरे से छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आए है और हम सभी विधायक जी के शुक्रगुजार है जो उन्होंने हमें समाज में नई पहचान दी।
(4) गिन्नी कबूतरा ने कहा कि विधायक कप जीतना, न सिर्फ मेरी टीम बल्कि मेरे समाज के लिए भी गौरव का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button