देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने पांच सड़क एवं लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

सड़क बनने से लोगों को मिलेगी कीचड़ से मुक्ति-डॉ वाचस्पति

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देने के लिए विधायक डॉ. वाचस्पति जी लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में उन्होंने विकास खंड जसरा के विभिन्न गांवों में सड़क निर्माण कार्यों की सौगात दी। विधायक ने जहां पांच सड़कों का उद्घाटन किया, वहीं चिल्ला में एक निजी लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लाइब्रेरी होने से पढ़ने में बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी। आगे उहोंने कहा कि क्षेत्र में हर तरफ सड़क बनाने का हमारा लक्ष्य है, जिससे लोगों आने जाने में सहूलियत हो, सुगम यातायात किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ है। सड़कें केवल गांवों को शहर से जोड़ती ही नहीं बल्कि शिक्षा,स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में भी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती हैं।विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि विधायक जी का लक्ष्य गांव गांव तक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का है।विकास खंड जसरा के ग्राम पंचायत कंजासा,भीटा,दसई बंधवा गौहनिया, जसरा, व पांडर में सड़क का उद्घाटन किया गया।ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत कर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि लंबे समय से वे पक्की सड़क की सुविधा का इंतजार कर रहे थे। नई सड़कें बनने से किसानों को मंडियों तक अपनी उपज पहुंचाने में आसानी होगी, बच्चों को स्कूल जाने में सहूलियत मिलेगी तथा बीमार मरीजों को अस्पताल तक ले जाना अब और सुगम होगा।विधायक डॉ. वाचस्पति ने लोगों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और सड़क बनने के बाद उसकी देखभाल में भी जिम्मेदारी निभाएं।उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में क्षेत्र के अन्य गांवों को भी इसी प्रकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से हरिराम त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि फूलचंद्र पटेल, श्यामू निषाद, राजकुमार पटेल, आशीष प्रधान संदीप पटेल, जगत नारायण शुक्ला ई.प्रकाश सिंह,बालगोविंद कल्पना मिश्रा, बिमला भारतीय, मुकेश द्विवेदी, आशीष साहू, नितेश निषाद, अतुल गुप्ता, सत्यम दुबे, विशेश्वर मिश्रा, श्रीकांत पटेल, देवानंद, राजेश प्रधान, प्रशांत, सुरेंद्र प्रधान, आशीष साहू, अर्पित जायसवाल, इंद्रजीत महराज, राकेश, सचिन, जितेंद्र, मुकेश निषाद, सोनू, अंबिका प्रसाद सहित दर्जनों लोग रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button