पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी लूटकर भाग रहे बदमाशों मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग में 1 घायल  02 बदमाश गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
गढ़मुक्तेश्वर/थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत हत्यारबंद बदमाशों ने पनीर से भरी पिकअप गाड़ी हथियारों के बल पर लूट कर फरार हो गए लूट की सूचना थाना बहादुरगढ़ पुलिस को दी गई लूट की सूचना मिलते ही थाना बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी मय पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों का पीछा किया पुलिस को पीछा करते थे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश घायल सहित दो बदमाशों गिरफ्तार किय गिरफ्तार बदमाशों के 02 अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम 1-राहुल पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम भैसोड़ा थाना स्याना, 2- श्रवण पुत्र मूलचंद निवासी शिवपुरी कॉलोनी थाना स्याना जनपद बुलंदशहर बताया है। गिरफ्तार बदमाश शातिर  किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा अपने अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर बीती रात थाना बहादुरगढ़ क्षेत्रांतर्गत चालक के साथ मारपीट कर उसकी पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था तथा गिरफ्तार अभियुक्त राहुल के विरुद्ध अभी तक लूट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब 03 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया हैं तथा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *