November 28, 2024
45014f20-1949-44c4-afde-af24b3335175

गाजियाबाद के अजय कुमार गर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मंगलवार, 26 नवंबर 2024 को स्पोर्ट्स और योग क्लब द्वारा “माईसवीपर 2024” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान और भारतीय संविधान की प्रस्तावना के पाठ के साथ हुई। इसके बाद संस्थान के निदेशक डॉ टी आर पाण्डेय ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजनों में भाग लेने और इनका आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी जोर दिया और इसे कठोर पढ़ाई के बराबर महत्व देने की बात कही। इसके बाद निदेशक ने सभी खेलों के लिए हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस आयोजन
में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रमुख थे। पूरे दिन खेलों का उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। दिन के अंत में, निदेशक ने सभी विजेता प्रतिभागियों और टीम कप्तानों को उनकी मेहनत के लिए मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। शतरंजः बादल चौहान कैरमः निहाल द्विवेदी क्रिकेटः आशीष यादव और उनकी टीम बैडमिंटनः पार्थ बालियान और अक्षय बिधूड़ी वॉलीबॉलः कौशल चौधरी “माइंसवीपर 2024” ने छात्रों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि सामूहिकता और खेल भावना को भी प्रोत्साहित किया। यह आयोजन सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत बना। कार्यक्रम का संचालन प्रो० पंकज चौहान, प्रो० संघमित्र दास और प्रो० श्रेष्ठ कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *