
प्रयागराज।श्रमिक अधिकार दिवस(मई दिवस)2025 को मेजा उर्जा निगम द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के कर्मचारियों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित किया गया और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अशेष कुमार चट्टोपाध्याय मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा उर्जा निगम के आगमन से हुई जिसके बाद श्रमिकों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।विवेक चन्द्रा विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने श्रमिकों की भूमिका को संगठन की सफलता में अहम बताया।नवाब खान अंसारी एजीएम (सतर्कता)ने इस दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।इसके बाद मनोज कुमार वर्मा डीजीएम (मानव संसाधन)ने श्रमिकों के अधिकारों पर एक जानकारीपूर्ण प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान सेवा और निष्ठा के लिए श्रमिकों को स्मृति-चिह्न वितरित किए गए।चट्टोपाध्याय मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा उर्जा निगम ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए श्रमिकों की निष्ठा की सराहना की और उनके अधिकारों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के प्रति मेजा उर्जा निगम की प्रतिबद्धता दोहराई।नवाब खान अंसारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी यूनियन एवं संघ के प्रतिनिधि और साथ ही विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।प्लांट कैंटीन में, मुख्य अतिथि एन.एन.सिन्हा जीएम (ओएंडएम)ने सुरक्षा पर विचार साझा किए।साथ ही चन्दर शेखर महाप्रबंधक(प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन) और अनिल बवेजा महाप्रबन्धक (इंजीनियरिंग)की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की।एमजीआर/सीएचपी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण जागरूकता पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले श्रमिकों को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यशालाओं में लगभग 700 श्रमिक शामिल हुएI