
भदोही। डिजिटल काप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्री के कियान्वयन के लिए डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश-दिए।
इस दौरान डीएम ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा
प्रत्येक दिवस काप सर्वे के अंतर्गत प्रत्येक लेखपाल 100 सर्वे कराए। राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन किए गए फसल सर्वे को अप्रूव या रिजेक्ट किया जाए। फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक लेखपाल द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाए। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाए। लेखपाल के पोर्टल पर भूमि जोड़ने में 15 प्रतिशत तक भी कृषक का नाम मिलने पर फार्मर रजिस्ट्री बन जाती है। लेखपाल के पोर्टल पर पूर्व में बने फार्मर रजिस्ट्री को शत-प्रतिशत अप्रूव, रिजेक्ट कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग प्रत्येक दिवस में काप सर्वे में लगे हुए समस्त सर्वेयर से 100 सर्वे कराए। फार्मर रजिस्ट्री में प्रत्येक राजस्व ग्राम में डुग्गी, मुनादी कराकर फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित किया जाए। फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत सहायक व रोजगार सेवक द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाए। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाए। डीएम ने कहा कि जिला पूर्ति विभाग प्रत्येक कोटेदार खाद्यान्न वितरण के समय कार्डधारकों से पहले फार्मर आईडी चेक करने के उपरान्त ही खाद्यान्न का वितरण करें। यदि उनके द्वारा फार्मर आईडी नहीं बनवाई गई है तो नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र को बुलाकर फार्मर रजिस्ट्री बनवाई जाए। कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी प्रत्येक दिवस काप सर्वे के अंतर्गत प्रत्येक सर्वेयर द्वारा 100 सर्वे कराया जाए। फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक टीएसी, एटीएम एवं बीटीएम द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाए। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाए। उन्होंने जिला समन्वयक, सहज जन सेवा केंद्र में प्रत्येक सहज जनसेवा केंद्र के कार्मिक ग्राम प्रधान व कोटेदार से संपर्क कर प्रत्येक दिवस 20-20 फार्मर रजिस्ट्री बनाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि डॉ.अश्वनी सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह, डीपीआरओ संजय मिश्र, समस्त बीडीओ व ईओ आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।