भदोही। मौर्य विकास समिति की बैठक रविवार को ज्ञानपुर नगर के पटेल नगर में स्थित कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य ने की। समिति द्वारा पूर्व से निर्धारित तीन सामाजिक पंचायत के अंतर्गत बुलाई गई थी,
इस दौरान एक पंचायत जगापट्टी वर्सेस पुरेश्याम पर फैसला सुरक्षित करके सरपंच अरुण कुमार मौर्य द्वारा फैसला सुना दिया गया। जिसमे पुरेश्याम लड़का पक्ष की तरफ सेवालाल मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, राजेंद्र मौर्य व और जगापट्टी लड़की पक्ष की तरफ से शेषमनी मौर्य, दिवाकर मौर्य, ओम प्रकाश मौर्य को पंच नियुक्त किया था। 2 पंचायतों की अगली तारीख दे गई है।
उसके बाद सम्राट प्रदीप मौर्य समिति के जिला सोशल मीडिया प्रभारी भदोही संगठन को मजबूत करने के प्रस्ताव रखा गया। समिति को ट्विटर, यू ट्यूब, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर चैनल व अकाउंट बनाना है।
सभी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर अपडेट किया जाए। जिससे समाज के पास पहुंचने में आसानी होगी साथ ही संगठन को मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर लालजी मौर्य, प्रवेश चंद्र मौर्य, कन्हैयालाल मौर्य, बालेंद्र प्रसाद मौर्य, गंगा प्रसाद मौर्य, पन्नालाल मौर्य, डीएस मौर्य, संजय मौर्य, वंशराज मौर्य, प्रेमचंद्र मौर्य, आलोक मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।