
बलरामपुर। संचारी दस्तक अभियान की बैठक नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में आयोजित की गई जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की हर वर्ष संचारी दस्तक कार्यक्रम चार-चार माह के अंतराल पर मनाया जाता है। इसी के क्रम में जुलाई माह में संचारी दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नियमन अनुसार 9 से 10 विभागों को सम्मिलित करते हुए संचारी दस्तक अभियान को संपन्न कराया जाता है ।इसी के क्रम में नगर पालिका के साथ बैठक की जा रही है जिसमें नगर क्षेत्र के नालों नालियों की नियमित साफ-सफाई , कीटनाशक दावों का छिड़काव किया जाना है। नगरक्षेत्र में लगाए गए सार्वजनिक नलों पर जहां पर पीने योग्य पानी नहीं आ रहा है उन नालों पर लाल कलर का पेंट कर देना है। क्रॉस का निशान जिससे लोगों को या पता चल सके कि यह भी पीने योग्य पानी नहीं है। नगर पालिका द्वारा जो टंकियां लगाई गई है गालियों मोहल्ले में झाड़ियां घास इत्यादि के नियमित रूप से सफाई करना जरूरी है ।इसी के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया की संचारी दस्तक अभियान को हम इस तरह समझ सकते हैं कि संचारी मतलब संचार से फैलने वाली बीमारियां जिसमें प्रमुख रूप से मलेरिया डेंगू आदि प्रमुख बीमारियां हैं जो मुक्त गंदगियों से विभिन्न प्रकार के वायरस बैक्टीरिया पैदा होते हैं जिनके वॉक मच्छर मक्खियों एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं जिनसे बीमारियां होती हैं ।