November 21, 2024
2

भदोही। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए गुरुवार को शारदीय नवरात्र पर्व पर मिशन शक्ति फेज-5 के सफल क्रियान्वयन पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में व डीएम के मार्गदर्शन में व्यापक कार्ययोजना तैयार कर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मिशन शक्ति का 90 दिवसीय विशेष अभियान का फेज-5 का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान सीडीओ ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के दौरान जनपद में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों को साथ में जोड़ने हुए उनके द्वारा जनजागरूकता प्रभात फेरियां निकाली जाएगी। जिसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। मिशन शक्ति से संबंधित समस्त विभाग-गृह, बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास विभाग, युवा कल्याण, राजस्व, संस्कृति एवं नोडल विभाग, महिला कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित विभागीय कार्ययोजना के अनुसार कार्यक्रम संपादित किया जाए। उक्त विशेष अभियान के सभी कार्यक्रमों में व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी प्रकार से शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जिसमें बीट पुलिस अधिकारी, आगनबाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक आदि की निर्धारित दिन को उनकी उपस्थिति उस ग्राम व न्याय पंचायत व वार्ड में सुनिश्चित की जाए। आयोजन में समस्त ग्राम प्रधानों, सभासदों का समन्वय सहयोग आपेक्षित है।
इस मौके पर डीडीओ ज्ञानप्रकाश, उपायुक्त एनआरएलएम राजाराम, डीपीआरओ संजय मिश्र, डीआईओएस अंशुमान, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीआईओ डॉ.पंकज कुमार, डीपीओ मंजू वर्मा, डीएसडब्ल्यू मीना श्रीवास्तव, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश त्रिपाठी, समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *