देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक 

डीएम ने नकल माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के लिए दिए निर्देश 

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक हुई। उन्होंने मौजूद केंद्र व्यवस्थापक को संबोधित करते हुए कहा कि 24 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। जो 12 मार्च तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता तरीके से संपन्न कराए।
इस दौरान डीएम ने कहा कि परीक्षा के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिन भी अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गई है। वह उसका सम्यंक निर्वाहन सुनिश्चित करेगें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि अपने-अपने तहसील वाइज सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर रणनीति बना लें। परीक्षा जिले मे 94 परीक्षा केंद्रों पर होगी। जिसमें 3 जोनल,12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 सचल दस्ते, 94 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 94 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। जनपद में परीक्षा केंद्रों के प्रभावी निरीक्षण, अनुश्रवण के लिए इसे 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है। डीएम कहा कि इस बार की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट में 26912 परीक्षार्थी व हाई स्कूल में 28295  परीक्षार्थी परीक्षा सम्मिलित होगें। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल छात्रों की संख्या 55207 है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्र व संकलन केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाए जाने तथा परीक्षा अवधि के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की निषिद्ध किए जाने संबंधित आदेश जारी की गई है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी जिसके लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जाएगी। यह कंट्रोल रूम आपदा एआईसी सीसी सेल कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग के लिए भान सिंह एडीएम न्यायिक को नामित किया गया है।
इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, समस्त एसडीएम अरुण गिरी, बरखा सिंह, श्याममणि त्रिपाठी, डीआईओएस अंशुमान, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, समस्त ईओ एवं संबंधित अधिकारियों उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button