
भदोही। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 8 से 22 अप्रैल के मध्य पोषण पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें समस्त कंवर्जेंस विभागों समेकित प्रयासों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीएम ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के थीम-जीवन के प्रथम 1000 दिवस, गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 2 वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाना है। लाभार्थी मॉडयूल का लोकप्रियकरण, कुपोषण प्रबंधक के लिए सीएमएएम मॉड्यूल का क्रियान्वयन, बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली पर बल दिया गया। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र ने पोषण पखवाड़ा के निर्धारित थीम के अन्तर्गत निम्नलिखित गतिविधियों को कराए जाने पर जोर दिया। जिसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 2 वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जा सकें। गर्भवती महिलाओं के लिए वजन मापन सत्र, 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण के समय पोषण संबंधित परामर्श के ऊपर विशेष ध्यान ज्ञापन-स्तनपान एवं ऊपरी आहार 1000 दिवस से संबंधित समुदाय बैठक प्रत्येक समुदाय में गर्भवती महिलाओं और धात्री माता तथा देखभालकर्ताओं के साथ आयोजित करना। आदि की जानकारी दी गई।
इस मौके पर सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, सीएमएस एमसीएस, डीईओ डॉ.पंकज कुमार, समस्त एमओआईसी व सीडीपीओ, यूनिसेफ प्रभावी माधवी, सुपरवाइजर सहित संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।