
भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में 14/15 अगस्त को चहल्लुम पर्व को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेष कुमार ,पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि त्योहार को अच्छे ढंग से मनाए चेहल्लुम व राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए ,जनपद के विभिन्न मजारों, मस्जिदों, घरों में झाकियों लगायी जाती है। झाकियों के दर्शनार्थ देर रात्रि तक महिला-पुरूष, बच्चों का आवागमन चलता रहता है। सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने नगरीय निकाय क्षेत्र में साफ सफाई, चूना छिड़काव करवाते हुए आदि आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बरसात की दृष्टिगत अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में पंप मोटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले, प्रकाश की व्यवस्था भी समुचित ढंग से कराए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि ताजिया झांकी लगने वाले रास्तों पर जो तार जर्जर या लटके हो उन्हें अविलंब दुरुस्त कर लिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि दोनों त्योहारों के दृष्टिगत सभी पीएचसी व सीएचसी को सतर्क व डाक्टरों को उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया है। खाद्य विभाग की टीम मिष्ठान, फास्ट फूड इत्यादि खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के खादय पदार्थ की सैंपलिंग करें जिससे मिलावटी व नकली चीज ना विक्रय हो। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि उक्त त्यौहार के अवसर पर असामाजिक तत्वों, कट्टर पंथियों पर पुलिस बलों द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पीस कमेटी की बैठक बुलाकर यदि कोई विवादित बिंदु हो तो उसे तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। विगत वर्षों में भी यदि कोई विवाद हुआ हो तो भी उसका आकलन कर आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी सुनिश्चित करें। कहीं भी आगजनी के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग की टीम एक्टिव मोड में रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल,अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ,अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ,अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ,समस्त थाना अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।