
भदोही। भदोही नगर के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में लंबे समय से रह कर भदोही ही नही अन्य जनपदों से आने वाले मरीजो की सेवा करने वाले विख्यात एम0बी0बी0एस0 डी0ओ0एम0एस0 डॉ0 वी0 के मौर्या द्वारा मेडिनोवा का उद्घाटन सोमवार को मंत्रोच्चार व विधि विधान पूजन अर्चना के बाद हुआ। उद्घाटन के अवसर पर जनपद भदोही सहित जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी आदि जनपदों के वरिष्ठ डॉक्टरों की गरिमामयी उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि डॉ0 वीके मौर्या ने अनगिनत आंख व सामान्य मरीजो का सरल तौर पर उपचार कर स्वस्थ किया है जो ठीक होने वाले मरीज उनकी गुणगान कर रहे है। डॉक्टरों के सदव्यवहार अच्छी वाणी ही ज्यादातर मरीजो को स्वस्थ करने में सहायक सिद्ध होते है जो डॉ0 मौर्या के अंदर कूट-कूट कर भरी है। जो भी डॉक्टर साहब के पास गया वह आधा तो उनकी मधुरवाणी से ही स्वस्थ हो जाता और बाकी दवा से पूरी तरह से ठीक होकर गया। इस अवसर पर डॉ0 वीके मौर्या ने कहा कि मेडिनोवा में आने वाले मरीजो की सेवा ठीक उसी तरह से किया जाएगा जिस तरह से एमबीएस अस्पताल में होता रहा। उन्होंने कहा मेडिनोवा में आंख व सामान्य मरीजो के लिए हर सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा उनका उपचार बेहतर तरीके से किया जाएगा। श्री मौर्या टीबी रोग के लिए सरकार द्वारा रजिस्टर्ड हैं। टीबी के मरीजो को कोर्स चला कर इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब मरीजो को हर सम्भव मदद रूपी इलाज किया जाएगा वहीं अति गरीब मरीजो को निःशुल्क परामर्श कर दवा भी दी जाएगी। श्री मौर्या ने कहा स्थानीय व गैर स्थानीय मरीजो को हमारा वही स्नेह रहेगा जो एमबीएस अस्पताल में रही। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डर एंड जिम संघ के ज़िलाध्यक्ष एवं विख्यात जिम संचालक आलम खां (बॉब) ने कहा डॉ वीके मौर्या बहोत अच्छे एवं मधुरवाणी डॉक्टर है इनके द्वारा इलाज किए गए मरीज बहोत जल्द स्वस्थ हो जाते हैं। श्री मौर्या काफी वर्षों से एमबीएस अस्पताल में रह कर मरीजो का सरल तरीके से उपचार किया है। श्री खां ने कहा डॉ मौर्या इतने रहमदिल इंसान है कि इनके पास कोई गरीब मरीज आया और यह कह दिया कि डॉक्टर साहब बहोत परेशान हूं पैसा नही है तो उन्होंने उक्त मरीज की पूरी तरह से निःशुल्ज इलाज किया है। कहा डॉ मौर्या द्वारा मरीजो का अल्पसमय में सरल तरीके से उपचार कर किया जाता है स्वस्थ। कहा मेडिनोवा में भी अच्छी तरह से मरीजो का इलाज किया जाएगा। अवसर पर पीएमएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आषुतोष पांडेय, जौनपुर चिकित्सा अधीक्षक पूर्व सर्जन डॉ अनीस शर्मा, सचिव डॉ शंकर सुमन यादव, उपाध्यक्ष डॉ असलम, डॉ स्वपनेन, डॉ प्रदीप सिंह, निर्यातक गुलाबचंद मौर्या सहित सम्भ्रांतजन मौजूद रहे।