November 23, 2024
चित्र संख्या 003

बहराइच l बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र छात्राओं की उपस्थिति ऑनलाइन देने का आदेश महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने दिया है। इस अव्यवहारिक व्यवस्था का शिक्षकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। सोमवार को शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के सभी 63 शिक्षक संकुलो ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में त्यागपत्र दिया। शिक्षको से वार्तालाप पर पता चला कि वास्तव में उनका विरोध ऑनलाइन उपस्थिति के एवज में उनकी मांगे न मानने के कारण किया जा रहा है। शिक्षकों के समस्याओं पर बिना विचार किए ही मनमानी ढंग से ऑनलाइन उपस्थिति जैसी व्यवस्था जबरन थोपा जा रहा है। शिक्षक संकुल प्रदीप तिवारी ने बताया कि दुर्गम रास्ते, भौगोलिक परिस्थितियां, नेटवर्क की समस्या आदि ऑनलाइन उपस्थिति में बाधक है। हम शिक्षकों की कुछ मांगे जैसे एक वर्ष में 15 हाफ आकस्मिक अवकाश , 31 अर्जित अवकाश तथा माह में किसी कारणवश यदि कुछ देर हो जाए तो 4 बार छूट प्रदान किए जाए। शिक्षक संकुल अरुण अवस्थी ने बताया कि जब तक शिक्षकों के समस्याओं का निदान नही हो जाता है तब तक विरोध जारी रहेगा। शिक्षक संकुल इरसाद अहमद ने कहा कि ये व्यवस्था सोची समझी साजिश है। शिक्षक संकुल मनोज गुप्ता ने बताया कि इस तरह की ऑनलाइन व्यवस्था किसी भी विभाग में नही है। इस दौरान शिक्षक संकुल मिथिलेश मिश्रा, रजत सिंह, बाबूलाल मेरी, विवेक सिंह, यादवेंद्र यादव, अरुण अवस्थी, प्रदीप तिवारी, शाश्वत कलहंस आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *