देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

वाराणसी – प्रतापपुर करधना (मिर्जामुराद) गांव में मंगलवार की सुबह छह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव मकान के दूसरे तल पर कमरे में पंखे के सहारे साड़ी से लटका हुआ मिला।विवाहिता के मौत की सूचना गांव में लगती सनसनी फैल गया सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार किरन पटेल उम्र (23) वर्ष पत्नी विकास पटेल निवासी प्रतापपुर (करधना) का शव मकान के ऊपर तल पर बने कमरे में फंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटका हुआ था।किरन की सास संगीता देवी सुबह छह बजे चाय बनाने कमरे के बगल वाले कमरे गई तो किरन का दरवाजा खटखटाई तो अंदर से बंद था बगल के खिड़की से झांककर देखी तो आवक रह गई।संगीता देवी के आवाज देने पर विवाहिता के ससुर गुलाब पटेल समेत आसपास के लोग छत पर पहुंचकर रम्मा से मारकर दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारकर घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दिया।विवाहिता का पति विकास पटेल अपने दोस्तों व भाई के साथ दर्शन करने मिर्जापुर स्थित अदलपुर गया हुआ था।घटना की सूचना पर भागे-भागे घर पहुंचा।परिजनों द्वारा घटना की सूचना मृतक विवाहिता के मायके वालों को दिया गया।सूचना पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी व करधना चौकी प्रभारी रोहित दुबे मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने के बाद फोरेंसिक टीम बुलवाकर विवाहिता के कमरे का जांच-पड़ताल करवाएं।सूचना पर मौके पर मायके मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कलवारी गांव से पहुंचे विवाहिता के चाचा भालेंद्र कुमार पटेल व लोहता लोहरापुर निवासी मामा सुरेन्द्र पटेल ने ससुरालियों पर विवाहिता का हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाकर ससुरालियों के गिरफ्तारी के लिए हंगामा करने लगे।पुलिस ने मायके वालों को समझा-बुझाकर शांत करवाई।मृतक विवाहिता की शादी बीते 20 जून 2024 को विवाहिता के मामा सुरेन्द्र पटेल के घर से हुई थी।विवाहिता के पिता भोला पटेल की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुका है वही माता मुन्नी देवी का मौत बीमारी से पिछले साल हो गया था।मृतक विवाहिता के भाई रोहित पटेल समेत परिजनों का रो-रोकर बुराहाल रहा।घटना स्थल पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचकर परिजनों से पूछताछ किये।मृतक विवाहिता के चाचा भालेंद्र कुमार पटेल ने विवाहिता के पति विकास पटेल, ससुर गुलाब पटेल, सास संगीता देवी व दो देवर के खिलाफ आरोप लगाए की दहेज के लिए पुत्री को आए दिन मारते-पीटते थे पुत्री फोन कर बताती थी वही आज सुबह पुत्री की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिये।पुलिस तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ससुरालियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।विवाहिता का पति विकास घर पर ही रहकर आपवरलूम चलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button