
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के नदौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान 24 वर्षीय प्रियांशी सिंह पत्नी अनुज सिंह के रूप में हुई है। मृतका के मायके वालों ने इस मौत को दहेज हत्या बताते हुए पति व उसके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे कि प्रियांशी के पिता संजय सिंह, निवासी बारौली जहानपुर थाना हसनगंज ने बताया कि बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व बड़े धूमधाम से अनुज सिंह के साथ की गई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर प्रियांशी का उत्पीड़न शुरू हो गया था। पति अनुज अक्सर दहेज के लिए दबाव बनाता और मारपीट करता था। इस मामले में करीब दो वर्ष पूर्व हसनगंज थाने में भी शिकायत की गई थी, जिसके बाद आपसी सहमति से मामला सुलझा दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी प्रियांशी का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रियांशी की अपने माता से करीब एक सप्ताह पहले फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि पति आए दिन मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। अचानक सूचना मिली कि प्रियांशी की मौत हो गई है। जब परिजन ससुराल पहुंचे तो वहां का माहौल देखकर उनकी शंका और गहरी हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। मृतका के दो वर्षीय बेटे प्रयांश का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि प्रियांशी चार बहनों में सबसे बड़ी थी और वह अपने बेटे को बेहतर भविष्य देने के लिए हमेशा चिंतित रहती थी। उन्होंने मांग की है कि पति व उसके परिवार वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए।