November 21, 2024
Marriage of minor boy and girl was being organized, DCPU stopped it

Marriage of minor boy and girl was being organized, DCPU stopped it

नाबालिग बालक एवं बालिका की कराई जा रही थी शादी, डीसीपीयू ने रोका
नाबालिक बालिका को बनाया जा रहा था वधू- जिला बाल संरक्षण अधिकारी
सोनभद्र। सोमवार को विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त होने पर कि, थाना शाहगंज अन्तर्गत एक गांव मे एक नाबालिग बालक एवं बालिका की शादी कराई जा रही है, तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कोऑर्डीनेटर नीलू यादव, सुपरवाईजर सत्यम् चौरसिया की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल थाना शाहगंज से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर टीम द्वारा बालक एवं बालिका के माता पिता से बालक एवं बालिका के शादी किये जाने एवं उम्र के सम्बन्ध में पुछताछ किया गया, जिसमें उनके माता- पिता द्वारा बताया गया कि, हम लोग अपने हिन्दू रीतिरिवाजों के अनुसार बच्चों की शादी कर रहे थे। माता-पिता द्वारा बालक एवं बालिका के उम्र के सम्बन्ध में टीम के समक्ष कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रथम दृष्टया बालक एवं बालिका नाबालिग प्रतीत हो रही थी, वस्तु स्थिति से अवगत होते हुये टीम द्वारा बालक एवं बालिका को थाना शाहगंज ले जाया गया और वहाँ से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु ले जाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय द्वारा बताया गया कि, यदि कही बाल विवाह, बाल तस्करी सम्बंधित सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई या चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सुचित करे जिससे नाबालिग बालिकाओं को बाल वधु व बाल तस्करी से रोकथाम किया जा सके। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि, बालक एवं बालिका दोनों नाबालिक है। बालक एवं बालिका की उम्र के सम्बन्ध में साक्ष्य एवं काउन्सलिग के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यह भी बताया गया कि, इस वित्तीय वर्ष में वर्तमान समय तक कुल 33 बाल विवाह टीम द्वारा रोके जा चूके हैं। इस मौकेपर पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से नीलू यादव प्रोजेक्ट कोऑर्डीनेटर, सत्यम् चौरसिया सुपरवाईजर एवं थाना शाहगंज से पुलिस टीम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *