भदोही। भूमि पुर्नग्रहण कार्योँ की समीक्षा बैठक मंगलवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर शासकीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता को सुनिश्चित कराए। जिससे विकास गांव गांव तक पहुंचे।
इस दौरान डीएम ने तहसील औराई के बहुतरा खुर्द में अतिक्रमण मुक्त कराए गए जमीन पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को चिन्हांकन कराकर नेपियर घास लगाने का निर्देश दिया। औराई पॉलिटेक्निक के पास रजईपुर में चारागाह के लिए भूमि चिन्हांकन पर बल दिया। डीएम ने गोपीगंज डिवाइडर पर लगाए गए पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने का निर्देश ईओ को दिया। पुनर्गठन पेयजल योजना के अंतर्गत बाकी 3 जगह टंकी व6 ट्यूवेबल निर्माण के लिए डीएम ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भदोही से टेलीफोन संवाद कर जमीन उपलब्धता विषयक समाधान कराने के निर्देश दिए। समस्त विभागाध्यक्ष से उनकी विभाग के अंतर्गत आने वाली भूमि पर अवैध कब्जे के कुछ शिकायत प्राप्त होने पर डीएम ने संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि अविलम्ब मौके का मुआयना करते हुए सरकारी कार्य के लिए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए। डीपीआरओ संजय मिश्र ने बताया कि मॉडल ग्रामों में आरआरसी के लिए जमीन की अनुपलब्धता तहसील भदोही में 13, तहसील औराई में 24, ज्ञानपुर में 12 सहित कुल 49 है। जिस पर डीएम ने संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि अविलंब भूमि उपलब्ध कराते हुए सूचित करें। जिला ग्राम्य विकास संस्थान की स्थापना के लिए भूमि उपलब्धता की प्रगति विवरण, सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में भव्य कार्ट मॉडल क्लीन फूड स्ट्रीट के निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता की प्रगति विवरण, नगर पंचायत घोसिया व नई बाजार में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत सिटी सैनिटेशन एक्शन प्लान के अंतर्गत यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट स्थापना निर्माण से संबंधित प्रगति विवरण प्रकाश डालते हुए जोर दिया गया। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसीलों में उपस्थित भू-माफियाओं की पुरानी व नई सूची में उन पर दर्ज एफआईआर तथा उनके विरूद्ध की गयी कार्रवाई व अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विभिन्न बीडीओ द्वारा आरआरसी व ग्रामीण आवास के लिए चिन्हित भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया कि टीम बनाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए शासकीय कार्यों के लिए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर सीएमओ डॉ संतोष चक, एसडीएम अरुण गिरी, भान सिंह, बरखा सिंह, तहसीलदार अजय सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीपी सिंह, डीपीआरओ संजय मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।