देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

अपने विभागों को ए प्लस श्रेणी में लाने का करें पूरा प्रयास: डीएम 

भदोही। सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जनवरी माह में विकास कार्याे का प्रतिशत 93.38 है। कुल 85 कार्यक्रमों की ग्रेडिंग में ए प्लस-56, ए-6, बी-3 व सी-5, ई-1 आदि है।
इस दौरान डीएम ने विकास कार्यों की जनवरी माह में रैंक पूरे प्रदेश में जनपद भदोही का 5वें स्थान पर आने पर अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना करते हुए और मनोयोग से काम करते हुए प्रथम स्थान पर आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लम्बित कार्याें से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्याें का निष्पादन समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। विकास कार्याें में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर कार्य पूर्ण होने की तिथि यदि गलत हुई या फोटो गलत गली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शासकीय कार्यालयों एवं बैठकों को पेपरलेस बनाने के दृष्टिगत उन्होंने अभी तक ई-ऑफिस न कराने वाले विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अविलंब ई-ऑफिस कराना सुनिश्चित करें। सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट माह जनवरी-2025 में खराब श्रेणी -बी, सी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी विभाग ए प्लस श्रेणी में लाने का पूरा प्रयास करें। विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में ई-श्रेणी में समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति, सी श्रेणी में जल जीवन मिशन हर घर जल, निपुर्ण परीक्षा आकलन, नई सड़को का निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, निर्माण कार्य, सीएमआईएस, बी श्रेणी में सेतुओ का निर्माण, अनुसूचित जनजाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उपर्युक्त सभी कार्यों से संबंधित विभागध्यक्षों को डीएम ने निर्देशित किया कि अगले मांह की रैंकिंग में ए प्लस श्रेणी में कार्य प्रदर्शित हो। उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा कर विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, डीएफओ नीरज आर्य, डीईएसटीओ शशिकांत, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एके पांडेय, पीडीडीआरडीए आदित्य कुमार, डीआईओएस अंशुमान, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह सहित सभी एक्सईएन, ईओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button