देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

पिता द्वारा सपने में अपने पुत्र से कही गई बात को पूरा करने के लिए महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति पहुंचे अपने शिष्य के घर

जखनिया ,गाजीपुर। जखनिया विकासखंड स्थित ग्राम सभा साहाब पुर मे आज सिद्ध पीठ हथियाराम के महंत महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज अपने शिष्य के घर पहुंचे। वही बताते चलें कि सदरी बाबा इंडियन गैस के संचालक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद गिरी के पिता स्वर्गीय सदरी गिरी जो पेसे से प्रधानाध्यापक से रिटायर हुए थे उनकी मृत्यु 18/01/ 2025 को अयोध्या धाम के हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करते समय बैठे-बैठे होगई थी वही अपने स्वभाव से सदरी गिरी का अपने क्षेत्र सहित गांव में काफी सम्मान था लोग उन्हें काफी मानते थे मृदुल स्वभाव होने के नाते गांव क्षेत्र के लोगों में इनका काफी सम्मान था मृत्योप्रांत इनके छोटे बेटे के सपने में इन्होंने अपनी एक इच्छा को बताया की मेरी इच्छा रही की मेरे गुरु का चरण मेरे घर पर पड़े वह इच्छा मेरे जीते जी नहीं पूर्ण हो पाई इस बात को संयोगवश उनके बेटों द्वारा हथियाराम पीठ के महंत महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज से जब कहीं गई तब अपने शिष्य की बात को रखते हुए महाराज श्री आज सदरी बाबा के मृत्यो प्रांत आज उनके घर उनके परिवार जनों से मिलने के लिए अपना समय निकालकर उनके परिवार जनों के साथ काफी समय व्यतीत किया उन्होंने कहा कि संत का जो स्वभाव होता है वह गुण कहीं ना कहीं से सदरी बाबा जैसे पूर्ण आत्मा के रूप में विराजमान थी और उनकी जो इच्छा थी वह कहीं ना कहीं से स्वप्न के माध्यम से मेरे कानों तक पहुंची और उनके पुत्रों ने मुझे इस बात की जानकारी दी आज मैं इस वजह से इस परिवार के साथ अपना समय दे पा रहा हूं महाराज श्री ने अपने उद्बोधन में कहा की संत स्वभाव के जो प्राणी होते हैं उनकी शरीर आत्मा से अलग होती है, ना की आत्मा आत्मा नश्वर है और संत के शब्द व संत इस धरती से दूर नहीं होते आज इस अवसर पर सदरी बाबा के पुत्र सदरी बाबा इंडियन गैस के संचालक सर्वानंद गिरी छोटे पुत्र दिलीप गिरी माता संतरा देवी अंजू गिरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों में रणजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश यति शिवानंद सिंह झुन्ना राम कृत गिरी शिवपूजन गिरी देवनाथ गिरी रामदुलार राम संदीप कुमार गगनदीप बिंद्रेश गिरी अजीत गिरी धुरेदर गिरी राजेश गिरी उर्फ पप्पू गिरी नंदू गिरी सहित गांव क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग आज महाराज श्री के साथ अपनी श्रद्धांजलि सदरी बाबा को देने के लिए उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button