हापुड़ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने की उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पिक स्कूटी की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा करके रवाना किया।इस मतदाता जागरूकता रैली में महिला शिक्षिकाओं, महिला पुलिस कर्मियों ने पिंक स्कूटी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। यह मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट हापुड़ से आरंभ होकर के एस एस वी कॉलेज हापुड़ होते हुए तहसील चौराहे से नगर पालिका परिसर में समाप्त हुई। पिंकी स्कूटी की मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व पुलिस विभाग से महिला थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा राय, माध्यमिक शिक्षा से डॉक्टर जया मिश्रा ने किया। मतदाता जागरूकता रैली में महिला शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से नगर क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस रैली में बेसिक शिक्षा विभाग की लगभग 200 शिक्षिकाएं, माध्यमिक शिक्षा की 100 शिक्षिकाएं तथा महिला पुलिस विभाग की लगभग 50 महिला पुलिस कर्मियों ने पिंकी स्कूटी रैली में प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी स्वीप/ मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने भी पिंकी स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप कुमार, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु तोमर, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।